धर्मशाला। भारत-इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जायेगा।
इस टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में 2 बदलाव दिख सकता है। इसमें भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। दूसरी ओर आउट ऑफ फॉर्म रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पड्डीकल डेब्यू कर सकते हैं।
बताया जाता है कि धर्मशाला में स्पिन के मुकाबले पेस को ज्यादा मदद मिलती है, इसलिए टीम इंडिया 3 पेसर्स के साथ खेलने उतर सकती है।
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहां अब तक हुए 20 इंटरनेशनल मैचों में 61.69% विकेट तेज गेंदबाजों को मिले हैं।
स्पिनर्स को 248 में से 95 विकेट ही मिले, यानी दोनों ही टीमें एक्स्ट्रा पेसर को मैदान में उतारने के बारे में सोच सकती है।
टीम इंडिया के पास पेस बॉलिंग ऑप्शन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और मुकेश कुमार हैं।
आकाश और सिराज ने पिछला टेस्ट खेला था, वहीं बुमराह सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं। आकाश दीप ने अच्छा किया, इसलिए उन्हें बुमराह और सिराज के साथ मौका मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें
मौसम अलर्ट:सुबह-सुबह तेज आंधी-बारिश, राजधानी में कई पेड़ गिरे, बिजली गुल