Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 65 नए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। यानी अब तक जनसुराज ने कुल 116 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता में कहा
प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी अपने वादे पर कायम है कि “समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उसे उतनी ही भागीदारी मिलेगी।” उन्होंने बताया कि बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग की आबादी सबसे अधिक है, इसलिए अब तक घोषित उम्मीदवारों में एक तिहाई से अधिक इसी वर्ग से हैं। पीके ने कहा, “बिहार के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने इतनी बड़ी संख्या में अतिपिछड़ों को टिकट दिया है।”
दूसरी सूची की घोषणा
दूसरी सूची की घोषणा जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने की। इससे पहले जारी पहली सूची में 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे। पार्टी ने जातीय संतुलन बनाए रखते हुए पिछड़े, अतिपिछड़े, सामान्य और अल्पसंख्यक वर्गों से उम्मीदवारों को मौका दिया है। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि जनसुराज इस बार बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर झारखंड में सख्ती, हजारीबाग में 16.5 लाख जब्त