रांची। जनार्दन पासवान दिल्ली में लोजपा (आर) में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक और प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की सदस्यरता दिलाई।
पार्टी में शामिल होने के बाद खालिक व प्रधान के साथ उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। साथ ही, चतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी सिंबल के लिए आवेदन किया।
3 बार विधायक रहे पासवानः
बताते चलें कि जनार्दन पासवान चतरा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। चतरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है।
इसे भी पढ़ें