Jammu Kashmir tour: सांसद वैष्णो देवी धाम रवाना, पहलगाम भी जा सकते हैं
श्रीनगर, एजेंसियां। पब्लिक गवर्नेंस और लॉ-जस्टिस की संसदीय समिति शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंची है। कमेटी के मेंबर वैष्णो देवी के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद वह पहलगाम का दौरा भी कर सकते हैं।
कमेटी के चेयरमेन भाजपा सांसद और पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने बताया कि अब तक 6-7 सांसद जम्मू पहुंचे हैं और बाकी श्रीनगर में जुड़ेंगे। यह कमेटी जम्मू-कश्मीर में सरकारी कामकाज, लॉ एंड जस्टिस और लोगों को हो रही समस्या की समीक्षा करेगी।
Jammu Kashmir tour: 2 दिन जम्मू में रहेंगे समिति के सदस्यः
उन्होंने बताया कि समिति दो दिन जम्मू में रहेगी, फिर श्रीनगर जाएगी। इस दौरान वह पहलगाम जाने की कोशिश भी करेंगे। इससे पहले बृजलाल उस डेलिगेशन का भी हिस्सा थे, जो पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने जापान-सिंगापुर गया था।
Jammu Kashmir tour: 7-8 जुलाई को पहलगाम में केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय बैठकः
केंद्र सरकार 7-8 जुलाई को पहलगाम में एक हाई लेवल मीटिंग भी करेगी, इसमें सभी राज्यों के पर्यटन सचिव शामिल होंगे। यह बैठक पर्यटन मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय की ओर से बुलाई गई है।
Jammu Kashmir tour: वैष्णो देवी में सुविधाओं की समीक्षा होगीः
दौरे के दौरान समिति जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अतुल डुल्लू और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा समिति माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO अंशुल गर्ग और अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी।
बृजलाल ने कहा कि वे मां वैष्णो देवी मंदिर जा रहे हैं, जहां CEO से मिलकर श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं और आने वाली परेशानियों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद समिति PNB, पावर ग्रिड और अन्य दो सार्वजनिक उपक्रमों के साथ बैठक करेगी। श्रीनगर में भी सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों से बातचीत होगी।
Jammu Kashmir tour: दूसरी पार्लियामेंट्री कमेटी भी जम्मू-कश्मीर दौरा करेगीः
बृजलाल के नेतृत्व वाली कमेटी दो दिन जम्मू में रहेगी, फिर श्रीनगर जाएगी। जम्मू-कश्मीर में 5 से 10 जुलाई तक कोयला, खान और इस्पात पर बनी पार्लियामेंट्री कमेटी का छह दिवसीय दौरा होगा, जिसकी अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे।
इसे भी पढ़ें