जम्मू-कश्मीर,एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर को जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। केंद्र सरकार में शीर्ष स्तर पर पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर सहमति हुई है. नवंबर के आखिरी सप्ताह में संसद का शीतकालीन सत्र होगा। संसद के शीतकालीन सत्र में इससे जुड़ा प्रस्ताव लाया जाएगा।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर सीएम उमर उब्दुल्ला ने मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से सरकार की ओर से इस दिशा में पहल शुरू हो गई।
उमर कैबिनेट की पहली बैठक में राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव था। उमर सरकार ने प्रस्ताव पास कर करके उपराज्यपाल के पास भेजा था।
उपराज्यपाल भी प्रस्ताव को मंजूर कर गृह मंत्रालय को भेज चुके है।
इसे भी पढ़ें