Rahul Gandhi:
बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के सहकारिता मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों की आलोचना करते हुए कहा था कि वोटर लिस्ट कांग्रेस शासनकाल में बनी थी और उस दौरान कोई आपत्ति नहीं जताई गई। यह बयान कांग्रेस आलाकमान को नागवार गुजरा।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी इस बयान से बेहद नाराज हुए और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केएन राजन्ना से इस्तीफा मांग लिया।राजन्ना शुरू में इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री की कड़ी डेडलाइन के बाद उन्होंने अंततः इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा था कि वे पहले मुख्यमंत्री से बात कर अपनी सफाई देंगे, लेकिन बाद में इस्तीफा सौंप दिया गया।
इस मामले ने कांग्रेस में तनाव बढ़ा दिया है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि उनके ही एक मंत्री ने अलग राय व्यक्त की थी। कांग्रेस आलाकमान ने इस मतभेद को लेकर कड़े कदम उठाए हैं।
इसे भी पढ़ें
India Alliance meeting: राहुल गांधी के घर इंडिया गठबंधन की बैठक, SIR और ‘वोट चोरी’ पर उठे सवाल