जमशेदपुर, एजेंसियां। जमशेदपुर के उलीडीह थाने के जमादार अभिनंदन प्रसाद को शराब के नशे में ड्यूटी करने के आरोप में एसएसपी किशोर कौशल ने सस्पेंड कर दिया है।
स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह की शिकायत पर एसएसपी ने उक्त कार्रवाई की है। जमादार का वर्दी में शराब पीते फोटो भी वायरल हुआ है।
विकास सिंह ने बताया कि जमादार अभिनंदन प्रसाद ने नशे की हालत में ड्यूटी के समय भाजपा कार्यकर्ताओं राकेश मंडल के साथ फोन कर बदतमीजी की थी। साथ ही उन्हें गालिया भी दी थी।
जांच में सारे आरोप सही पाये गयेः
इसके बाद विकास सिंह ने जमादार का वर्दी में शराब पीते फोटो एसएसपी को उपलब्ध कराया, जिसकी जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।
यहीं नहीं, भाजपा कार्यकर्ता के साथ शराब के नशे में जमादार द्वारा गालियां देने की भी ऑडियो रिकॉर्डिग एसएसपी को दिया गया था। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया और मामले की जांच पटमदा डीएसपी से कराई।
जांच में जमादार पर लगे सारे आरोप सही पाए गए। इसके बाद सोमवार रात को एसएसपी ने जमादार को निलंबित कर दिया।
इसे भी पढ़ें