Wednesday, July 30, 2025

नेहरू के दौर को ‘महान’ मानने की सोच से बाहर निकलने की जरूरत : जयशंकर

नयी दिल्ली, एजेंसियां : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली सरकार के कुछ प्रमुख निर्णयों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि इस सोच से बाहर निकलने की जरूरत है कि 1946 से शुरू हुआ दौर ‘‘महान वर्षों’’ का था और देश ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया।

‘न्यूज18 राइजिंग भारत समिट’ में एक सत्र के दौरान एक सवाल पर जयशंकर ने कहा कि शुरुआती वर्षों में विदेश नीति काफी हद तक ‘‘नेहरूवादी वैचारिक बुलबुला’’ थी और ‘‘इसके अवशेष आज भी जारी हैं।’’

जयशंकर ने जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत की भूमिका, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर आलोचना, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने तथा वर्तमान संदर्भ और भू-राजनीतिक परिदृश्य में भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान संबंधों जैसे कई मुद्दों पर बात की।

आजादी के बाद शुरुआती वर्षों में सरकार की विदेश नीति के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा, ‘‘आपने पाकिस्तान को गलत पाया, आपने चीन को गलत पाया, आपने अमेरिका को सही पाया और हमारी विदेश नीति बहुत अच्छी थी। इसलिए, इसे एक तरफ रख दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2024 के फायदे के लिए आज यह नहीं कह रहा। 1954 या 1950 पर गौर करें। मैं कहता हूं कि 1948, 1949, 1950, 1951, 1952 में जब निर्णय लिए जा रहे थे, तब कोई खड़ा होकर कह रहा था ‘श्री नेहरू, आप क्या कर रहे हैं, क्या आपने इसके इस पहलू पर ध्यान दिया है?’ ये नेहरू के समकालीन थे जो नेहरू द्वारा उस समय लिए जा रहे निर्णयों पर सवाल उठा रहे थे।’’

जयशंकर ने अपने दावे के समर्थन में नेहरू-लियाकत समझौते पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों और नेहरू के फैसलों पर भीम राव आंबेडकर के विचारों का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘तो, यह दूरदर्शिता नहीं थी, यह कोई राजनीतिक विवाद नहीं है। मैं युवा पीढ़ी के सामने ऐतिहासिक स्थिति का जिक्र कर रहा हूं, जिसे मैंने ‘सड़क नहीं ली गई’ कहा था, वह सड़क उपलब्ध थी और उस सड़क को चिह्नित किया गया था।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘अब, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वे नासमझ थे। इसमें फायदे और नुकसान हैं, लेकिन हमें इसका महिमामंडन करने से बाहर निकलने की जरूरत है कि 1946 से लेकर अब तक…चाहें कोई भी साल चुन लें….कि ये महान साल थे, और हमने शानदार ढंग से काम किया और अगर कुछ भी गलत हुआ, तो अन्य लोगों को दोषी ठहराया जाएगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या आज भारत को दो मोर्चे वाली स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘हम…हमेशा से इस (स्थिति) में रहे हैं। हम ही इससे इनकार करते रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनियों का ऑडिट किया जाता है। देश का भी ऑडिट होना चाहिए, नीतियों का ऑडिट होना चाहिए। लोगों को खुले दिमाग और आलोचनात्मक तरीके से गौर करना चाहिए कि अतीत में क्या हुआ।’’
जयशंकर ने यह भी कहा कि पिछले 10 साल पर चर्चा हो तो उन्हें खुशी होगी।

उन्होंने तर्क दिया कि आजादी के बाद के शुरुआती वर्षों में ‘‘यह बिल्कुल नेहरूवादी विचारधारा का बुलबुला था। नेहरू अमेरिका के खिलाफ थे, इसलिए हर कोई अमेरिका के खिलाफ था। नेहरू ने कहा कि चीन एक महान मित्र है, सभी ने कहा कि चीन महान मित्र है। इसलिए, उसके अवशेष आज भी मिलते हैं।’’

पाकिस्तान के साथ संबंधों पर उन्होंने कहा कि औपचारिक रूप से अपने पड़ोसियों के साथ भारत के संबंध ‘‘बहुत कम’’ हैं।

जयशंकर ने कहा कि ऐसा दो कारणों से हुआ, एक तो इसलिए कि भारत ने निष्पक्ष रूप से ‘‘आतंकवाद को संबंधों के केंद्र में रखा है।’’

उन्होंने कहा कि दूसरा, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के ‘‘लंबे समय से प्रतीक्षित फैसले’’ पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘विपक्ष हमसे क्या चाहता था, (अनुच्छेद) 370 (निरस्त) न करें, क्योंकि इससे पाकिस्तान परेशान हो जाएगा। या पाकिस्तान से बात करें, इस बात को नजरअंदाज करते हुए कि वे आतंकवाद को प्रश्रय देते हैं। वास्तव में, विपक्ष यही कर भी रहा था।’’

उन्होंने अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों से की जा रही सीएए की आलोचना का भी जवाब दिया। जयशंकर ने कहा कि सीएए विभाजन के समय ‘‘इतिहास के गलत पक्ष में फंसे लोगों के लिए न्यायसंगत और निष्पक्ष’’ होने के बारे में है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इन लोगों की दुर्दशा को देखें, तो ये राष्ट्रविहीन लोग हैं… बिना किसी गलती के राष्ट्रविहीन, क्योंकि एक खास दौर के नेताओं ने इसे गलत पाया।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘कोई गलत को सही कर रहा है, वे किसी के साथ गलत नहीं कर रहे हैं। वे वास्तव में उस स्थिति को सही कर रहे हैं जिसमें कई लोगों के साथ गलत हुआ।’’

इसे भी पढ़ें

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

Join our WhatsApp Channel

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 अगस्त को धनबाद में, डीसी ने किया तैयारियों का निरीक्षण

Draupadi Murmu: धनबाद। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 1 अगस्त को धनबाद आ रही हैं। उनके आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही...

Rape Case revealed: 14 साल की बच्ची बनी मां, तो दुष्कर्म का हुआ खुलासा

Rape Case revealed: रांची। राजधानी रांची में एक सनसनीखेज दुष्कर्म के मामले का खुलासा हुआ है। एक 14 साल की बच्ची जब मां बनी, तब...

Dhanbad traffic: 1 अगस्त को बदला रहेगा धनबाद का ट्रैफिक

Dhanbad traffic: धनबाद। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर 1 अगस्त का धनबाद शहर का ट्रैफिक बदला रहेगा। ट्रैफिक में ये बदलाव रहेंगेःबरटांड़ बस स्टैंड...

Smriti Irani: जब ‘तुलसी’ बनीं स्मृति ईरानी – शोभा कपूर की नजर से बदला टीवी का इतिहास

Smriti Irani: मुंबई, एजेंसियां। एकता ने बताया कि स्मृति को इस शो में कास्ट करने का श्रेय उनकी मां शोभा कपूर को जाता है।...

Raid on illegal liquor: गिरिडीह में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 आरोपी गिरफ्तार

Raid on illegal liquor: गिरिडीह। जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों...

Share Market : लार्सन एंड टुब्रो की मजबूत कमाई से शेयर बाजार में तेजी, Sensex और Nifty हरे निशान...

Share Market: मुंबई, एजेंसियां। बुधवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी हुई। BSE Sensex और Nse Nifty दोनों ही हरे निशान पर...

Tulsi return: तुलसी की वापसी ने जगाईं पुरानी यादें, ‘क्योंकि सास भी…’ के सीजन 2 ने मचाया धमाल

Tulsi return: मुंबई,एजेंसियां। लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही एपिसोड...

Jharkhand Housing: झारखंड आवास बोर्ड अब बेचेगा प्लॉट, 5.50 एकड़ में बनेगी आधुनिक रिहायशी कॉलोनी

Jharkhand Housing: रांची। झारखंड आवास बोर्ड अब प्लॉट बेचेगा। राज्य गठन के बाद पहली बार आवास बोर्ड अब लोगों को घर बनाने के लिए...
spot_img

Related Articles

Popular Categories