Fighter jet crashes:
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ, जहां विमान गिरते ही तेज धमाका हुआ और आसपास अफरा-तफरी मच गई।हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। चूरू के एसपी जय यादव ने बताया कि घटनास्थल पर बुरी तरह क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े मिले हैं। मौके पर राजलदेसर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच चुकी हैं।
Fighter jet crashes:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त आसमान में धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। विमान का मलबा आसपास के खेतों और इलाके में बिखर गया है। भारतीय वायुसेना की ओर से हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी और जेट में कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें