पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके राजद में जाने के चर्चे हैं।
उन्होंने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को इस्तीफा भेज दिया है। साथ ही पार्टी के कामों और फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने लिखा कि हम लोगों का लगा कि मुख्यमंत्री पार्टी और राज्यहित को देखते हुए कुछ उचित फैसला लिए होंगे। लेकिन चुनाव के दो चरण बीत जाने के बावजूद भी एनडीए गठबंधन की तरफ से बिहार हित को लेकर कोई भी बड़ी घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
बता दें कि अजीत कुमार जेडीयू में प्रदेश महासचिव सह प्रभारी संगठन के पद पर कार्यरत थे।
इसे भी पढ़ें