Jagannath Puri Rath Yatra:
पुरी, एजेंसियां। ओडिशा के पुरी में सालाना जगन्नाथ यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज 10 बजे फिर रथयात्रा शुरू हो गई। तीनों रथ भक्तों ने खींचना शुरू कर दिए हैं और 11.20 बजे भगवान बलभद्र का रथ तालध्वज गुंडिचा मंदिर पहुंच गया है।
Jagannath Puri Rath Yatra:10 लाख श्रद्धालु पहुंचेः
यात्रा शुक्रवार को शुरू हुई थी। हर साल के मुकाबले डेढ़ गुना (यानी 10 लाख) श्रद्धालु पहुंचे। इससे रथ मार्ग पर इतनी भीड़ हो गई कि तीनों रथों को आगे बढ़ाने में मशक्कत करनी पड़ी।
Jagannath Puri Rath Yatra:650 श्रद्धालु हुए होशः
पहले दिन रथ 750 मीटर भी नहीं बढ़ पाए। देर शाम देवी सुभद्रा के रथ के आसपास भीड़ का दबाव बढ़ने से 625 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। कई बेहोश हुए तो कुछ को चोटें आईं।
Jagannath Puri Rath Yatra:70 श्रद्धालु अस्पताल में भर्तीः
प्रशासन के मुताबिक, 70 अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 9 की हालत गंभीर है। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, ‘भगवान बलभद्र का रथ मोड़ पर फंसने से देरी हुई। इस कारण देवी सुभद्रा के रथ को मरीचकोट में रोकना पड़ा। सूर्यास्त होने से तीनों रथों को रात 8 बजे रोकने की घोषणा की गई।’
इसे भी पढ़ें