रांची। झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी 2025 में होगी। इसको लेकर JAC (झारखंड अधिविद्य परिषद) ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसी सप्ताह से दोनों परीक्षाओं के लिये आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं, दिसंबर 2024 तक बिना विलंब एवं विलंब शुल्कं के साथ आवेदन भरने की प्रक्रिया संपन्नि हो जायेगी।
जानकारी के मुताबिक 8वीं बोर्ड, 9वीं प्री-बोर्ड और 11वीं की परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। वहीं, मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले ही 9वीं और 11वीं की परीक्षा ली जा सकती है।
अप्रैल 2025 से शुरू हो सकता है नया शैक्षणिक सत्रः
झारखंड के सरकारी विद्यालयों में वर्ष 2021 से कोरोना के कारण शैक्षणिक सत्र 11 महीने का ही चलता आ रहा है। लेकिन, इस बार नये शैक्षणिक सत्र में इसके ठीक होने के आसार हैं।
नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2025 से शुरू हो सकता है और 12 महीने यानी कि मार्च 2026 तक यह सत्र चलेगा। वहीं, मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यक में विधानसभा के चुनाव भी हुए हैं।
सरकारी शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण सरकारी विद्यालयों के बच्चोंर की पढ़ाई पर भी असर पड़ा। ऐसे में शिक्षकों के समक्ष समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगी।
8वीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः
राज्य के सरकारी विद्यालयों में 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया आज से शुरू हो गयी है। JAC ने इसका शेड्यूल बीते दिनों ही जारी कर दिया था।
आगामी 7 दिसंबर तक परीक्षार्थी संबंधित विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।सकेंगे। वहीं, 20 दिसंबर तक सभी विद्यालयों से आवेदन को जिला में जमा कराना होगा।
बता दें कि 8वीं बोर्ड की परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जायेगी और इसमें सफल होने के बाद ही परीक्षार्थी 9वीं कक्षा में प्रवेश ले पायेंगे।
वहीं, जो परीक्षार्थी असफल हो गये, उन्हेंक दोबारा मौका देते हुए उनके लिये विशेष परीक्षा अयोजित की जायेगी। इसमें सफल होने के बाद वे भी 9वीं कक्षा में प्रवेश पा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
JAC बोर्डः मैट्रिक और इंटर की स्क्रूटनी के लिए 17 मई तक आवेदन का मौका