रांची: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से परीक्षा से संबंधित सूचना जारी की गई है।
मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होगी। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक चलेंगी।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 04 से 20 मार्च तक आयोजित
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने प्रैक्टिकल परीक्षा की भी तिथि निर्धारित कर दी है। इसके अनुसार मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 20 मार्च तक लिया जाएगा। 2025 में होने वाले मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए जैक के द्वारा प्रवेश पत्र जनवरी के अंत में जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा में पारदर्शिता
JAC अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के अनुसार मैट्रिक की प्रवेश पत्र 25 जनवरी को जबकि इंटरमीडिएट के प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी किए जाएंगे। उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध जैक के द्वारा किए जाने का दावा किया है।
इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक थी। जबकि विलंब शुल्क के साथ 21 दिसंबर तक आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या का पता चलेगा।
इसे भी पढ़ें
JAC बोर्डः मैट्रिक और इंटर की स्क्रूटनी के लिए 17 मई तक आवेदन का मौका