रांची। जमशेदपुर के व्यापारी जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया के घर इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने छापेमारी की है। गुरुवार की सुबह आईटी की सात गाड़ियां एक साथ विक्की भालोटिया के घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।
इसके अलावा शहर में सात अन्य जगहों पर भी आईटी की छापेमारी जारी है। इनमें एक भाजपा नेता और एक सरकारी वकील के घर भी छापेमारी की बात सामने आ रही है। वहीं व्यापारी देवेंद्र गुप्ता के घर भी आईटी ने छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार विक्की भालोटिया को आईटी ने कोलकाता के एक होटल से हिरासत में भी लिया है। विक्की के साथ रंजन मित्तल और एक अन्य व्यक्ति भी हिरासत में लिये गये हैं। फिलहाल छापेमारी जारी है।