धनबाद। धनबाद में एक बार फिर आयकर विभाग ने दबिश दी है। गुरुवार की सुबह आइटी की टीम ने चिरकुंडा स्थित व्यवसायी विकास गडयान के आवास पर रेड डाली है।
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में बैंक खाते और कई दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं। विकास गड्यान की पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी क्षेत्र के देवीपुर गांव में सिलकॉन नामक सरिया की कंपनी है।
कंपनी के पार्टनर झारखंड के चिरकुंडा निवासी विकास गड्यान और पश्चिम बंगाल के बराकर निवासी गोपाल अग्रवाल हैं।
गुरुवार को सुबह से ही बराकर में गोपाल अग्रवाल और चिरकुंडा के विकास गड्यान के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है।
छापेमारी के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों के ही ठिकानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
इसे भी पढ़ें