Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज सोमवार को शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 418 अंक की बढ़त के साथ 81,018.72 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 157.40 अंक ऊपर होकर 24,722.75 के पार पहुंच गया। खासकर आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त मजबूती रही, जिसने बाजार को दिनभर तेजी के साथ बंद कराया।
किस सेक्टर और शेयरों में आई तेजी?
टाटा स्टील के शेयर में 4.31 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त रही। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 3.55%, अडानी पोर्ट्स 3.24%, टेक महिंद्रा 2.53%, और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 2.39% तक उछले। मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जो निवेशकों का भरोसा दर्शाता है।
किस शेयर में गिरावट आई?
दूसरी तरफ, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयर 1.01%, एचडीएफसी बैंक 0.99%, आईसीआईसीआई बैंक 0.60%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.25%, और आईटीसी में मामूली गिरावट देखने को मिली।
विश्लेषकों की राय
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, मेटल और ऑटो सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी, तिमाही नतीजों में सुधार और ऑटो सेल्स में बढ़ोतरी के कारण घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है।
कल के लिए क्या संकेत?
विश्लेषक मानते हैं कि अगर वैश्विक बाजार की स्थिति स्थिर रही और घरेलू आर्थिक संकेतक मजबूत बने रहे, तो कल भी बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है। निवेशकों को मेटल और आईटी सेक्टर पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में गिरावट, टैरिफ चिंताओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले