रांची, एजेंसियां। संत जेवियर्स कॉलेज आईक्यूएसी और संत जेवियर्स यूनिवर्सिटी कोलकाता की ओर से ‘साक्षात्कार तकनीक’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. फ़ादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर एस.जे. ने स्वागत भाषण से किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर उपस्थित संत जेवियर्स यूनिवर्सिटी कोलकाता के मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. डॉ. सितान्ग्शु खाटुवा ने साक्षात्कार तकनीक का गुर समझाया और विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी साक्षात्कार से पहले विषय का पूरा ज्ञान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को अपनी शक्तियों और कमजोरियों को जानते हुए अपनी बातों को तर्कसंगत तरीके से साक्षात्कार में रखना चाहिए।
कार्यशाला में उपस्थित दूसरे वक्ता प्रो. प्रियान्कुर बोस ने भी छात्रों को साक्षात्कार से संबंधित अहम् जानकारियां दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. एकता आर्या ने किया।
कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स वोकेशनल और मैनेजमेंट स्टडीज के विभागाध्यक्ष प्रो. गौतम रुद्रा, बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजित डे, प्रो. निधि आर्या, प्रो. डॉ. कौशिक दत्ता, प्रो. डॉ. शकील अनवर, प्रो. दीपेन्द्र कुमार, प्रो. राकेश दीक्षित, प्रो. हुसैन अहमद, प्रो. फेबियन टेटे और प्रो. मनीषा तिर्की ने कार्यशाला के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
इसे भी पढ़ें