हिजबुल्लाह का सीनियर कमांडर इब्राहिम आकिल मारा गया
बेरूत, एजेंसियां। इजराइल ने 24 घंटे में लेबनान पर दो बार एयरस्ट्राइक की। पहली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स को बर्बाद कर दिया।
इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह इन हथियारों से इजराइल पर हमले की तैयारी में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल का लेबनान पर यह सबसे बड़ा हमला था।
इसके पलटवार में हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर 150 रॉकेट दागे, जिन्हें आयरन डोम के जरिए रोक दिया गया।
फिर इजराइल ने दूसरी एयरस्ट्राइक बेरूत की एक बिल्डिंग पर की। इसमें हिजबुल्लाह की टॉप मिलिट्री यूनिट जिहाद काउंसिल के सदस्य इब्राहिम आकिल समेत 12 की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें
गाजा अटैक के बाद इजराइल में सबसे बड़ा प्रदर्शन, बंधकों की रिहाई के लिए सड़कों पर 5 लाख लोग