Israel resumed:
जेरूसलम, एजेंसियां। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा पर इजरायल ने फिर एक बार भारी हमला किया है। मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के हुए इस हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमलों के कारण क्षेत्र में स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जहां करीब 20 लाख लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। लगातार सैन्य कार्रवाई और नाकेबंदी के चलते राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है, और कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। इस वजह से राहत वितरण के दौरान हिंसा और लूटपाट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
जंग की शुरुआत
जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी जब हमास ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 आम नागरिक मारे गए और 251 लोग बंधक बनाए गए। इसके बाद इजरायल ने कड़ा पलटवार शुरू किया, जो अब तक जारी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 59,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। हाल ही में गाजा सिटी में इजरायली हमले में एक घर पर हमला कर 12 लोगों को मौत के घाट उतारा गया, जिसमें छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल थीं।
इजरायल का कहना है
इजरायल का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाता है और नागरिकों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार है, क्योंकि आतंकवादी नागरिकों के बीच छिपकर अपनी गतिविधियां करते हैं। वहीं, 100 से अधिक मानवाधिकार संगठन और चैरिटी समूहों ने गाजा के लिए तुरंत अधिक सहायता की मांग की है, ताकि युद्धग्रस्त लोगों को राहत मिल सके। इस संघर्ष के चलते गाजा की स्थिति नाजुक बनी हुई है और पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है, जिससे शांति और मानवीय संकट की आशंका लगातार बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें
Iran Israel ceasefire: ट्रंप ने इजरायल और ईरान से कहा – ‘सीजफायर का उल्लंघन बंद करो’