रामल्लाह, एजेंसियां : इजरायल–हमास के बीच अक्टूबर से युद्ध शुरू होने के बाद से थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए।
सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने शनिवार को मीडिया को बताया कि इजरायली जेट विमानों ने जबालिया शरणार्थी शिविर में एक घर पर बमबारी की, जिसमें एक पत्रकार, उसकी पत्नी, उसके दो बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई।
रिहायशी इलाकों पर बमबारी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर के उत्तर में जरका इलाके में एक और घर को निशाना बनाया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, उत्तरी गाजा के अल-सफ्तावी इलाके में विमानों ने एक रिहायशी घर पर बमबारी की, जिसमें बच्चों और महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई।
लेबनान में सीरियाई बच्चों सहित सात लोग घायल
दक्षिणी लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में इजरायली हवाई हमलों में चार विस्थापित सीरियाई बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायली ड्रोन और युद्धक विमानों ने दक्षिण-पूर्वी गांव हौला में एक घर पर हवाई हमला किया, जिसमें तीन नागरिक घायल हो गए, तीन घर नष्ट हो गए और आठ अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
एक अलग घटना में, एक इजरायली ड्रोन ने दक्षिणपूर्वी शहर के दक्षिण में बुर्ज अल-मुलुक क्षेत्र में एक विस्थापित सीरियाई के तंबू और तंबू के बगल में खड़ी एक कार पर हवा से सतह पर मार करने वाली दो मिसाइलों से हमला किया। मरजायुन के चार विस्थापित सीरियाई बच्चे घायल हो गए।
इस बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने तोपखाने के गोले से अल-मनारा साइट के आसपास इजरायली सैनिकों की एक सभा को निशाना बनाया।
इसे भी पढ़ें
इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी में हमास, कहा सरप्राइज के लिए तैयार रहे इजरायल