जेरूसलम, एजेंसियां। पिछले एक साल से चल रही संघर्ष में इजराइल ने हाल के दिनों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
इजराइल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन ईरान के प्रोक्सी हिजबुल्लाह के खिलाफ जबर्दस्त कार्रवाई करते हुए उसके कई शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है।
शुक्रवार को इजराइल की सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला करते हुए उसके चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराने का दावा किया। इसके अगले दिन, शनिवार को इजराइल को एक और बड़ी सफलता मिली।
रविवार को इजराइली सेना ने घोषणा की कि उसने शनिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हुए बम विस्फोट में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी नबील कौक को मार गिराया है।
IDF ने नबील कौक की पहचान हिजबुल्लाह की निवारक सुरक्षा यूनिट के प्रमुख और समूह की केंद्रीय परिषद के सदस्य के रूप में की है।
इसे भी पढ़ें
इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को ढेर किया [Israel kills Hezbollah Chief Hassan Nasrallah]