हमले से पहले मैसेज भेजा- लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं
बेरूत, एजेंसियां। इजराइल ने लेबनान पर 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं। हमले में 35 बच्चों समेत 492 लोग मारे गए, जबकि 1,645 घायल हैं।
ये लेबनान पर अब तक का सबसे बड़ा इजराइली हमला है। हमले से पहले इजराइली सेना ने एक चेतावनी जारी की थी, जिसमें हिजबुल्लाह के ठिकानों के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घर छोड़ने को कहा गया था।
लगातार 4 दिन में 900 स्ट्राइक
इजराइल ने लेबनान पर लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला किया है। 4 दिन में लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गई, जिनमें 400 लोग मारे जा चुके हैं।
इजराइली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने लोगों के अपार्टमेंट्स में मिसाइल लॉन्चर छुपा रखे हैं। वहीं से वे इजराइल पर हमले करते हैं। इजराइल इन इमारतों को नष्ट करना चाहता है।
इसे भी पढ़ें