मरनेवालो में महिलाएं और बच्चे शामिल
तेल अबीब, एजेंसियां। इजराइल ने सेंट्रल गाजा में एक स्कूल पर फाइटर जेट्स से एयरस्ट्राइक की है।
इस हमले में 32 लोगों की मौत हुई है। इजराइली डिफेंस फोर्स का दावा है कि UNRWA के इस स्कूल में हमास की नुखबा फोर्स के लड़ाकों ने पनाह ले रखी थी।
इजराइल ने एयरस्ट्राइक में उन्हें ही निशाना बनाया। वहीं, अलजजीरा के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें