तेल अबीब, एजेंसियां। इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर अटैक किया। 40 से अधिक जगहों को निशाना बनाया।
इजराइली हमले के जवाब में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट से हमला किया। इसमें इजराइल के 11 सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया था। हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल में 48 घंटों के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया गया है।
नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई
हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि हम पर हजारों रॉकेट्स से हमला हुआ, जिसे नाकाम कर दिया गया।
दूसरी तरफ अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में मौजूद अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर और वॉरशिप को इजराइली सीमा के नजदीक तैनात कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
हमास चीफ हानियेह की मौत से भड़का ईरान, खामनेई ने दिया इजरायल पर हमले का आदेश