तेल अबीब, एजेंसियां। इजराइली सेना ने गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा घायल हो गए।
ये स्कूल संयुक्त राष्ट्र (UN) का था, जहां शरणार्थियों को रखा गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इजराइली सेना ने पहले स्कूल को चारों ओर से घेरा और फिर उस पर हमला कर दिया।
फिलिस्तीन समेत कई मुस्लिम देश इस हमले का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब शरणार्थियों के कैंप पर इजराइल ने हमला किया है।
जानबूझ कर इजराइल निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है।
इसे भी पढ़ें