Israel:
तेल अबीब, एजेंसियां। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने फरवरी में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान पर हमले का प्लान बता दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमले के दो प्लान शेयर किए थे। एक अमेरिका के साथ और दूसरा अमेरिका के बिना। मैंने साथ देने या न देने का फैसला ट्रम्प पर छोड़ा था।’
Israel: ट्रम्प बोले- ईरान 12 दिनों में नर्क से गुजरा:
अमेरिकी हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने इसकी पुष्टि की है। पहले ईरान इस बात से इनकार कर रहा था।
नीदरलैंड में नाटो समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा;- 12 दिनों के दौरान ईरान नर्क से गुजरा, जिसके कारण उसे परमाणु हथियार बनाने की इच्छा छोड़नी पड़ी। अगर ईरान ने फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू किया तो हम फिर हमला करेंगे।
Israel: सीजफायर के बाद के अहम अपडेट्सः
ट्रम्प ने बताया कि ईरान ने कतर में अमेरिकी एयर बेस पर 14 मिसाइलें दागी थीं।
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 3154 भारतीय देश लाए जा चुके हैं।
इजराइल परमाणु ऊर्जा आयोग ने कहा कि फोर्डो साइट अब इस्तेमाल करने लायक नहीं रही।
ईरान ने जंग के दौरान समर्थन के लिए भारत का आभार जताया।
इसे भी पढ़ें