अमेरिका पर 9/11 हमले की प्रशंसा की थी
लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन में इस्लामी कट्टरपंथी नेता अंजेम चौधरी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
अंजेम चौधरी को नफरती भाषणों के जरिए लोगों को उकसाने और आतंकी संगठन अल-मुहाजिरोन (ALM) को चलाने के लिए दोषी पाया था।
अंजेम ने पहली बार 9/11 के हमलों के बाद सुर्खियां बटोरी थीं। तब उसने इसे ‘इतिहास का सबसे बड़ा दिन’ कहा था और आतंकियों की तारीफ की थी।
उसने यह भी कहा था कि वह ब्रिटिश राजमहल बकिंघम पैलेस को मस्जिद में बदलना चाहता है।
इसे भी पढ़ें
ब्रिटेन में भड़का दंगा, पुलिस पर हमला, गाड़ियों को किया आग के हवाले, हिंसा में बच्चे भी शामिल