England Test:
लंदन, एजेंसियां। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है। लेकिन अब खबर आई है कि किशन भी चोटिल हैं और वो पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
किशन की चोट ने पलट दी किस्मत
ईशान किशन को स्कूटी से गिरने के कारण एंकल में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें 10 टांके लगे थे। 24 जुलाई को चयनकर्ताओं ने उनसे बातचीत की, लेकिन उनके एंकल में अभी प्लास्टर लगा हुआ था और वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। इस वजह से ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।
पिछले कुछ सालों में रही हैं किशन की खराब किस्मत
ईशान किशन का पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2023 में गुवाहाटी में खेला गया था, जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। बाद में उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस ले लिया था। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में वापस शामिल किया गया था।
नारायण जगदीशन को मिल सकता है मौका
इसी बीच, रिपोर्ट्स के अनुसार, नारायण जगदीशन को ईशान किशन के स्थान पर पांचवे टेस्ट के लिए ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। जगदीशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके पास बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों की क्षमता है।
यह चोट ईशान किशन के लिए एक बड़ा झटका है, जबकि अब जगदीशन के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का सुनहरा मौका है।
इसे भी पढ़ें
Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज