रांची। क्रिकेट को जेंटलमैन्स गेम कहा जाता है। किसी भी खेल में खेल बड़ा होता है खिलाड़ी नहीं।
पर बीते रविवार को कोलकाता में जो कुछ हुआ, उसने खेल भावना को ठेस ही पहुंचाई है।
आईपीएल 2024 में कोलकाता और बेंगलुरु के रविवार को हुए मैच के चर्चे जीत हार से ज्यादा विराट कोहली के आउट होने को लेकर चल रहे हैं।
मैच में हर्षित राना द्वारा डाली गई एक हाई फुलटॉस बॉल पर विराट कोहली कैच आउट हुए|
फील्ड अंपायर द्वारा विराट कोहली को आउट दिया गया। विराट कोहली ने अंपायर के उस निर्णय को तुरंत रिव्यु किया।
थर्ड अंपायर ने तकनीकी मदद से विराट कोहली को आउट करार दिया।
इस दौरान विराट कोहली फील्ड अंपायर से भी उलझे। अंपायर के साथ बहस की। अंपायर ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर विराट का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
ड्रेसिंग रूम के तरफ लौटते वक़्त विराट ने बल्ले को मैदान पर जोर से मारा, ड्रेसिंग रूम में डस्टबिन को ठोकर मार कर गिरा दिया।
मैच ख़त्म होने के बाद विराट अंपायर के साथ देखे गये। अंपायर, विराट कोहली को उस निर्णय के बारे में समझाने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे वो निर्णय सही था और कैसे उन्हें आउट दिया गया।
हर तरह से कोशिश की जा रही थी कि विराट कोहली उस निर्णय से संतुष्ट हो जायें।
एक RCB समर्थक इस रवैये को सही मान सकता है, लेकिन एक क्रिकेट प्रेमी इस रवैये पर चिंता ही जता सकता है।
क्रिकेट को जेंटल मैन का गेम माना जाता है। पहले भी इस तरह के विवादास्पद निर्णय होते रहे हैं, लेकिन क्रिकेटर चुपचाप ड्रेसिंग रूम के तरफ चले जाते थे।
सचिन तेंदुलकर कई बार हो चुके है गलत फैसलों के शिकार
एक वक़्त था जब अंपायर स्टीव बकनर के सामने सचिन तेंदुलकर क्रीज पर हो और आउट की अपील हुई, तो हमेशा बकनर ने सचिन तेंदुलकर को आउट ही दिया।
चाहे सचिन आउट हो या नहीं। एक बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी रिकी पोंटिंग ने जमीन पर टिप किए हुए बॉल को उठाकर कैच की अपील की और बकनर ने सचिन तेंदुलकर को आउट करार दिया।
जबकि, सचिन को भी पता था कि वह आउट नही हैं और पोंटिंग को भी पता था कि सचिन आउट नहीं है फिर भी सचिन चुपचाप ड्रेसिंग रूम के तरफ चले गए। ये होती है खेल भावना।
न जाने ऐसे किस्से सचिन के साथ कितनी बार हुए और हर किस्से में एक चीज कॉमन था और वो था सचिन का चुपचाप ड्रेसिंग रूम में लौट जाना।
इसीलिए सचिन को cricket का भगवान भी कहा जाता है। सचिन का मानना है कि खेल भावना बड़ा होना चाहिए खिलाडी नहीं।
इसे भी पढ़ें