Surya Hansda encounter:
रांची। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सूर्या हांसदा मामले की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने इसे लेकर वह गुरुवार को रांची में थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि इस जांच रिपोर्ट के अनुसार सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं हुआ, बल्कि सोची समझी साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है। गिरफ्तारी के बाद रात को उन्हें जंगल में लेकर क्यों गई पुलिस। सब कुछ प्री प्लानड था। सूर्या हांसदा की राजनीतिक पहचान थी। वह युवाओं में लोकप्रिय थे और अवैध माइनिंग का विरोध कर रहे थे, जो सरकार के कुछ करीबी लोगों को खटक रहा था।
झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबालाः
अरूण सिंह ने कहा कि झारखंड आज भ्रष्टाचार, घोटालों और नक्सलवाद की गिरफ्त में है और इसके लिए पूरी तरह से मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।
“माफिया सरकार के संरक्षण में करोड़ों कमा रहे हैं”- अरुण सिंहः
अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड में शराब घोटाला, बिजली घोटाला और अवैध खनन खुलेआम हो रहे हैं। माइनिंग धंस रही है और माफिया सरकार के संरक्षण में करोड़ों कमा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन का पैसा आया लेकिन जमीन पर कहीं काम नजर नहीं आ रहा। रोजगार योजनाओं में धांधली हो रही है, जबकि मईया सम्मान योजना में महिलाओं को ठगा जा रहा है।
“राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है”..
अरुण सिंह ने कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला गंभीर सवाल खड़े करता है। सरकार को बताना चाहिए कि आखिरकार किस परिस्थिति में सूर्या हांसदा को मौत के घाट उतारा गया। उन्होंने इसे जंगलराज की परिभाषा बताते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। इसे आखिर दम तक उठाती रहेगी।
इसे भी पढ़ें