मुंबई , एजेंसियां। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों को लेकर फिर से चर्चा तेज है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ में बच्चन परिवार का स्पेशल वीडियो दिखाया गया, जिसमें फैमिली की सभी सदस्य नजर आए।
अगर कोई नहीं दिखा तो वो थीं ऐश्वर्या राय और इसी चीज ने परिवार में दरार की अटकलें तेज कर दी हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है।
दरअसल, अब तक जो चीजें लोगों के दिमाग और जुबान पर ही थीं, उसे ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में दिखला भी दिया गया।
हाल ही में 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन पर ‘केबीसी 16’ का एक स्पेशल एपिसोड दिखाया गया, जिसमें आमिर खान और उनके बेटे जुनैद ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया।
पूरे एपिसोड में बिग बी के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ स्पेशल वीडियो चलाए गए।
हालांकि, इन्हीं झलकियों ने इस बात को लेकर ये हलचल भी बढ़ा दी है कि बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या को पूरी तरह से छोड़ दिया है। वीडियो में बच्चन परिवार के सभी सदस्य, बस ऐश्वर्या नज़र नहीं आई।
दरअसल, इस शो में जो वीडियो दिखाए गए उनमें बच्चन परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे थे। इसमें अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय के अलावा घर के बाकी सभी लोग शामिल थे।
इन झलकियों में जया बच्चन से लेकर अभिषेक, श्वेता और यहां तक कि अगली पीढ़ी के बच्चे अगस्त्य, नव्या और आराध्या भी बिग बी के साथ पुरानी और हाल की तस्वीरों में नजर आए। अगर इन झलकियों में किसी का चेहरा नहीं दिखा तो वो थीं ऐश्वर्या राय।
ऐश्वर्या पूरे वीडियो से गायब रहीं
अभिषेक, श्वेता, नव्या और अगस्त्या ने बिग बी के जन्मदिन पर उनके लिए वीडियो मेसेज भी पोस्ट किए और उनके साथ आराध्या की कुछ तस्वीरें भी दिखाई गईं, लेकिन ऐश्वर्या पूरे वीडियो से गायब रहीं।
अब एक बार फिर से इन चीजों ने परिवार के सदस्यों और ऐश्वर्या के बीच दरार की अटकलों को हवा दे दी है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुआ था कुछ ऐसा ही
ये पहली बार नहीं है जब परिवार में चल रही उठापटक को लेकर अटकलें लगाई गई हों। इस साल की शुरुआत में ही जब अमिताभ बच्चन का परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचा तो फैमिली अधूरी दिखी। उनके साथ ऐश्वर्या और आराध्या नहीं नजर आईं।
हालांकि, थोड़ी देर के बाद ही इवेंट में बेटी को लेकर आराध्या अलग से पहुंची थीं और इसके बाद से ऐश्वर्या और अभिषेक को लेकर तनातनी की खबरें खूब उछलीं। पिछले काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक को लेकर खबरें उड़ रही हैं।
ऐश्वर्या ने किया था अमिताभ के लिए बर्थडे पोस्ट
हालांकि, यहां याद दिला दें कि इस बार भी बर्थडे पर देर रात ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के लिए बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट किया था।
इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन के साथ आराध्या नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी, ईश्वर हमेशा आप पर आशीर्वाद बनाए रखे।’
इसे भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों के बीच Aishwarya Rai ने दिखाई वेडिंग रिंग