रांची। झारखंड में बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा राज्य में NRC लागू करने की मांग के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल मरांडी को खुली चुनौती दी है।
इरफान अंसारी का बयान
इरफान अंसारी ने कहा, “अगर बाबूलाल मरांडी झारखंड में एक भी बांग्लादेशी खोज कर दिखा दें, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम करने की राजनीति कर रही है।
बाबूलाल मरांडी ने उठाया जनसंख्या असंतुलन का मुद्दा
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र ,के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है, जबकि मुस्लिम समुदाय की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने इसे गंभीर विषय बताते हुए NRC लागू करने की मांग की।
इरफान अंसारी का जवाब
इरफान अंसारी ने पलटवार करते हुए कहा कि “बीजेपी कभी पाकिस्तान, कभी बांग्लादेश के नाम पर राजनीति करती है।” उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में विपक्ष पूरी तरह कमजोर हो चुका है, इसलिए बीजेपी इस तरह के मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
जयराम महतो पर भी हमला
स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान विधायक जयराम महतो ने सवाल उठाया कि अगर सरकारी अस्पताल इतने अच्छे हैं, तो नेता खुद प्राइवेट अस्पतालों में इलाज क्यों कराते हैं?
इस पर इरफान अंसारी ने जवाब दिया कि “मैं सरकारी अस्पतालों को इतना मजबूत बना दूंगा कि भविष्य में हर कोई वहीं इलाज कराएगा।” झारखंड में NRC और बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर यह सियासी घमासान आगे और तेज हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
बाबूलाल, संजय सेठ और अमर बाउरी समेत 18 बीजेपी नेताओं को राहत