Irfan Ansari:
रांची। जामताड़ा के 6 बच्चों को तमिलनाडू में अगवा कर लिया गया है। ये बच्चे रोजगार के लिए वहां गये थे। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती की मांग की है और अब तक परिवार 80 हजार रुपये की राशि भेज भी चुके हैं। घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के कांग्रेस विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के डीजीपी और मुख्य को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कार्रवाई की बात कही है।
परिजनों को धमका कर मांगी जा रही फिरौतीः
अगवा बच्चों के परिजनों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं द्वारा लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से डराया-धमकाया जा रहा है और बड़ी रकम की मांग की जा रही है। वे अपनी सामर्थ्य अनुसार अब तक 80,000 रुपये की राशि किडनैपर्स को भेज चुके हैं। अगवा हुए बच्चों की पहचान इरफान अंसारी, जहीर अंसारी, अरबाज अंसारी, किसमत अंसारी, इरशाद अंसारी और अलफत अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी नारायणपुर प्रखंड के निवासी हैं और मजदूरी के सिलसिले में तमिलनाडु गए थे।
इसे भी पढ़ें
Janata Darbar: रांची में आज कांग्रेस का जनता दरबार, मंत्री इरफान अंसारी सुनेंगे समस्याएं