Irfan Ansari:
रांची। खूंटी के पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत जानने के लिए आज झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, “आज मेडिका अस्पताल में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आदरणीय श्री कड़िया मुंडा जी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उनकी स्थिति अब नियंत्रण में है और उम्मीद है कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होंगे। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
बुधवार को सीएम हेमंत पहुंचे थे अस्पतालः
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बुधवार को अस्पताल पहुंचे थे और कड़िया मुंडा से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था। पूर्व सांसद को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनकी देखरेख मेडिका के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय मिश्रा की अगुवाई में एक विशेषज्ञ टीम कर रही है। स्थिति स्थिर बताई जा रही है और आवश्यक जांचें भी की गई हैं।
इसे भी पढ़ें