रांची। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय आज राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग के पूर्व राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से प्रोजेक्ट भवन में मिले।उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए ऊर्जा विकास निगम में आउटसोर्स खत्म करने की मांग की गई। साथ ही इस मामले को कैबिनेट में रखने की मांग की। मौके पर विधायक उमाशंकर अकेला और पूर्व मंत्री गीताश्री उराव भी मौजूद थीं।
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कैबिनेट की होने वाली बैठक में वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में कारवाई की मांग करेंगे।
अजय राय ने मंत्री को पुनः अवगत कराते हुए बताया कि 2017 से निगम में आउटसोर्स लागू हुआ है, जो अब तक जारी है।
अब तक आउटसोर्स कंपनियां लगभग 80 करोड़ रुपए से ज्यादा कमीसन के रूप में ले चुकी हैं। कर्मचारियों के एरियर में भी घोटाला भी उनके द्वारा किया जा रहा है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है।
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की मांगेः
(1) आज होमगार्ड के जवानों को जो की तकनीकी ना होते हुए भी आपके सरकार द्वारा उनका मानदेय प्रतिदिन ₹1100 सुनिश्चित किया गया है जबकि ऊर्जा विभाग में सभी तकनीकी कर्मचारी हैं बावजूद इसके बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है।
(2) जिस प्रकार आपके द्वारा पारा शिक्षकों को 60 वर्षों के लिए अनुबंध पर रख लिया गया है एवं बहाली में भी सहायक शिक्षक में 50% प्राथमिकता दी जा रही है, उसी तर्ज पर ऊर्जा विभाग में भी यह नियम लागू कर दिया जाए।
(3) श्रम नियोजन कौशल विकास विभाग 11 मार्च 2024 को संशोधित करते हुये नया नियम लाया गया की महीने में चार दिन विश्राम के अतिरिक्त 30 एवं 31 दिन का भुगतान सभी विभागों को करना है।
शीघ्र अति शीघ्र उक्त तिथि से संवेदकों को इस नियम का पालन करने हेतु, आदेश दिया जाए। साथ ही अन्य कंपनियों की भांति ऊर्जा विकास निगम में सवेदकों के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को भी बोनस का प्रोविजन किया जाए।
(4) वर्ष 2017 से झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष समय-समय पर हुई बढ़ोतरी का भुगतान निगम का आदेश निर्गत होने के बावजूद किसी भी संवेदक ने आज तक श्रमिकों को एरियर पूरा नहीं दिया है।
निगम के पदाधिकारीयो एवं संवेदकों के मिली भगत से करोड़ों का एरियर घोटाला हुआ है जिसकी एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की जाए तथा दोषियों पर कार्रवाई करते हुए श्रमिकों को उनका पूरे एरियर का भुगतान कराया जाए।
(5) आने वाली बहाली में वर्ष 2016 एवं वर्ष 2018 की भांति उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट देते हुए कार्य अनुभव का लाभ देकर पूर्व से कार्यरत लोगों को बहाल किया जाए इसके बाद ही नऐ किसी लोगों को रखा जाए।
(6) 10 वर्षों से लगातार 2007 से कार्यरत अनुबंधकर्मियों को आपने नियमित किया,इसके लिए संघ आपका आभार व्यक्त करता है, परंतु विभाग में कोई भी मानव दिवस कर्मी उस पॉलिसी से लाभान्वित नहीं हो पाए।
अतःआग्रह है कि वर्ष 2014 में कराए गए सर्वे के आधार पर 10 वर्षों से लगातार कार्यरत मानव दिवस कर्मियों को भी उमा देवी बनाम कर्नाटक सरकार तथा नरेंद्र तिवारी बनाम झारखंड सरकार के जजमेंट को आधार मानते हुए अनुबंध कर्मियों (1/685) के तर्ज पर सीधी नियुक्ति यथावत उसी पद पर की जाए।
(7) पहले भी इस बात पर संघ के साथ निगम की सहमति बनी थी की जो भी वर्तमान अतिकुशल,कुशल और अकुशल कि श्रेणी में आते हैं को अनुभव के आधार पर जो 5 वर्षों तक, लगातार कार्य कर चुके हैं को उनकी श्रेणी उच्चतर में प्रमोशन कर दी जाएगी, और ऐसा खूंटी के 132/33 KV जापूत ग्रेड में प्रमोशन दिया भी गया है। कृपया इसे पूरे राज्य में यथाशीघ्र लागू करने हेतु संवेदक को निर्देश दिया जाए।
(8) एजेंसी व्यवस्था में श्रमिकों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है इसलिए निवेदन है इसे समाप्त कर पूर्व की मानव दिवस व्यवस्था को लागू कर देना कर्मचारीयों और निगम के हित में होता।
आपका विश्वासभाजन
अजय राय
9431772131
केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ रांची
आदर सहित
भवदीय
अजय राय, अध्यक्ष, झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ
इसे भी पढ़ें