बोला- ये नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला
तेहरान, एजेंसियां। ईरान ने इजराइल पर हमला किया है। ईरान ने 30 मिनट तक 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। ईरान ने कहा कि ये नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला है। अभी तो ये शुरुआत है।
वहीं इजराइल ने वक्त पर हमले का जवाब देने की बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US आर्मी को इजराइल की मदद करने और इजराइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है।
अमेरिका ने पहले ही चेतावनी दी थी:
अमेरिका ने ईरानी स्ट्राइक से कुछ घंटे पहले ही दावा किया था कि ईरान इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की तैयारी कर रहा है।
अमेरिका ने ईरान से कहा था कि अगर हमला किया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उधर, इजराइल का कहना है, ‘हम हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में ऑनग्राउंड ऑपरेशन चला रहे हैं।’ हालांकि, हिजबुल्लाह ने इस दावे को नकार दिया।
इसे भी पढ़ें