IPS Indrajit Mahatha:
रांची। आईपीएस इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) कार्यालय का जो अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था, उसे झारखंड पुलिस मुख्यालय ने निरस्त कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इंद्रजीत महथा को डीआइजी रांची का अतिरिक्त प्रभार 24 घंटे पहले ही दिया गया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है।
7 तरह के मामले देखने की अनुमति मिली थीः
इंद्रजीत महथा को 15 जुलाई को रांची रेंज के डीआईजी कार्यालय के कुछ विशेष कार्य देखने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें सिर्फ सात तरह के मामलों को देखने और उनका निपटारा करने की अनुमति थी।
इन मामलों की मिली थी जिम्मेदारीः
इन मामलों में एसीपी, एमएसीपी, विभागीय जांच, विभागीय कार्यवाही, अपील अभ्यावेदन, अभियोजन स्वीकृत्यदेश और हाईकोर्ट से संबंधित रिट याचिकाएं शामिल थीं। अब यह आदेश निरस्त होने के बाद वे इन कार्यों को नहीं देखेंगे।
IPS Indrajit Mahatha’s additional charge as Ranchi DIG cancelled
इसे भी पढ़ें
डीआईजी अनूप बिर्थरे पहुंचे बुढ़मू, प्रखंड कार्यालय मे कि हाई लेबल मीटिंग