बेंगलुरु, एजेंसियां। बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक स्टार्ट-अप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 15 मई से ओपन होगा।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 17 मई तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 55 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा।
कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹258-₹272 प्रति शेयर तय किया है।
इसे भी पढ़ें