नयी दिल्ली, एजेंसियां : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक आम चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है।
चुनाव सात चरण में संपन्न होंगे और इस बात को लेकर अटकलों के बाजार गर्म हैं कि इस लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाएगा और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि खिलाड़ियों को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा जा रहा था।
अरुण धूमल ने कहा कि हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि आइपीएल 2024 का दूसरा चरण भारत में ही होगा, और कहीं नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान में भगत सिंह के पुण्यतिथि कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की मांग की गई