बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 68वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा।
यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। जीतने वाली टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी।
मैच पर बारिश का भी साया है। अगर बारिश की वजह से मैच धुल गया तो आारसीबी को बड़ा नुकसान होगा।
फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, उसके लिए प्लेऑफ की राहें आसान हो जाएगी।
सीएसके के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अगर सीएसके इस मुकबाले को जीत जाती है तो उसे चौथे नंबर पर प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी।
वहीं, अगर आरसीबी यह मुकाबला जीत जाती है तो उसे भी प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इंपैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैश्य/यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह।
इंपैक्ट प्लेयर : महेश थीक्षाना, समीर रिजवी।
RCB पॉइंट्स टेबल में 12 अंको के साथ सातवां स्थान पर है। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंको के साथ चौथे पायदान पर है।
चेन्नई आज ये मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इसे भी पढ़ें