धर्मशाला, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। मैच पंजाब के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब को 7 विकेट से जीत मिली थी। दोनों का इस सीजन आज 11वां मैच रहेगा।
CSK 10 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर टेबल में पांचवें नंबर पर है। दूसरी ओर PBKS 10 में से 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर हैं।
दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें
शेयर में इन्वेस्ट कर रहे राहुल गांधी पर 18 क्रिमिनल केस, 20 साल में 40 गुना बढ़ी संपत्ति