बेंगलुरु, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा।
मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
RCB पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। आज अगर टीम हारी तो IPL में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इसमें से 2 मैच बेंगलुरु ने जीते।
वहीं, 2 मुकाबले गुजरात ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इसी सीजन अहमदाबाद में खेला गया था, जहां बेंगलुरु 9 विकेट से जीता था।
इसे भी पढ़ें
मोदी पर बरसे पवार, कहा-जो अपना परिवार नहीं संभाल सका, वो महाराष्ट्र क्या संभालेगा