IPL 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला जारी है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 103 रन बना लिए हैं, बिना किसी विकेट के नुकसान के।
शुभमन गिल ने 31 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन 28 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है, और गुजरात का स्कोर 9 ओवर के बाद 88 रन था।
IPL 2025: लखनऊ के गेंदबाजों को दी अहम चुनौती
लखनऊ के गेंदबाजों को अहम चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। मैच के पहले हाफ में ही गुजरात ने एक मजबूत शुरुआत की है और अब 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। गुजरात टाइटंस के इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इसे भी पढ़ें
IPL 2025: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पर 12 लाख रुपये जुर्माना