IPL 2025 : कप्तान गिल की फिफ्टी
हैदराबाद, एजेंसियां। सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। होम टीम को गुजरात ने 7 विकेट से हराया। गुजरात ने लगातार तीसरा मैच जीता है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 153 रन का टारगेट गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
IPL 2025 : मैच के हाईलाइट्स:
गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लिया। हैदराबाद की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) ने इकलौती फिफ्टी पार्टनरशिप की। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।
इसे भी पढ़ें
IPL: IPL 2025- लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया: आखिरी ओवर में 22 रन नहीं बना सके हार्दिक