बेंगलुरु,एजेंसियां: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से धूल चटा दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस (GT) ने बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 147 रन पर ही ऑल आउट हो गया।
गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से सबसे अधिक रन शाहरुख खान ने 24 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के जड़कर 37 रन, राहुल तेवतिया ने 21 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के मारकर 35 रन, डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के मारकर 30 रन, राशिद खान 14 गेंदों में 18 रन, विजय शंकर ने 7 गेंद में 10 रन, साई सुदर्शन ने 14 गेंदों में 6 रन, शुभमन गिल 2 रन, मानव सुथार और रिद्धिमान साहा ने 1 रन ही बना पायें।
तो वहीं 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलुरु की टीम ने 13.4 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज कर लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ओर से सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के जड़कर 64 रनों की बारिश कर दी, विराट कोहली ने 27 गेंदों में 2 चौका और 4 छक्के मारकर 42 रन, दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों में 3 चौके जड़कर 21 रन, स्वप्निल सिंह ने 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का मारकर 15 रन, मैक्सवेल- 4 रन, रजत मनोहर पाटीदार-2 रन, कैमरन ग्रीन और विलियम जॉर्ज जैक्स 1-1 रन बनाकर गुजरात टाइटंस पर जीत दर्ज किया।
बैंगलुरु ने इस सीजन में 11 मैच खेले है, जिसमें ये उसकी चौथी जीत हुई है, बाकी के सभी 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच जीतने के बाद बैंगलुरु पॉईंट्स टेबल में 7 नंबर पर आ गया है।
इस मैच में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें





