कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया।
KKR की ओर से सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 89 रनों का नाबाद पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी महत्वपूर्ण 38 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इडेन गार्डन्स में लखनऊ की टीम ने 161 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने अपने दो बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी खो दिया, लेकिन एक छोर से साल्ट डटे रहे और 47 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बना डाले।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनका भरपूर साथ दिया। दोनों के बीच 120 रनों की अटूट साझेदारी हुई।
श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद में नाबाद 38 रन की पारी के दौरान छह चौके जड़े। इससे पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने लखनऊ को 161 के स्कोर पर रोक दिया।
लखनऊ का कोई भी बल्लेबाजा अर्धशतक नहीं बना पाया। लखनऊ सुपरजायंट्स की यह छह मैचों में तीसरी हार है।
निकोलस पूरन (32 गेंद में 45 रन) और कप्तान लोकेश राहुल (27 गेंद में 39 रन) की उपयोगी पारियों ने एलएसजी को 160 रन से अधिक स्कोर तक पहुंचाया।
पूरन ने आखिरी ओवरों में चार छक्के और दो चौके लगाये। राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले आयुष बडोनी ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए।
इन तीनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें