आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग इस टर्म से भारत हो या विदेश हर कोई वाकिफ है। ये एक ऐसा खेल बन चूका है जो साल में एक बार आता है लेकिन इस खेल का इंतजार क्रिकेट लवर साल भर करते है। आईपीएल का क्रेज स्टेडियम तक सिमित नहीं रहती स्क्रीन के बहार भी लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी हो या टीम की झलक से लगातार चीयर उप करते रहते है।
इतना ही नहीं भारत में कई क्रिकेट फैन तो अपने पसंदीदा टीम के जीत के लिए मंदिरों में मन्नत मांगते है। लेकिन क्या आपको पता है IPL-कौन है सबसे महंगी और कौन है सबसे धनी टीम ?
इससे पहले बताते है आईपीएल टीम और उसके मालिक के बारे में :
- शुरुआत करते है मुंबई इंडियंस से जिनके मालिक नीता अंबानी और आकाश अंबानी हैं।
- वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता हैं।
- सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन है।
- डेल्ही कैपिटल के मालिक पार्थ जिंदल (जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप) है।
- राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडले और लचलान मर्डोक हैं।
- पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा सह नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पाल।
- लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका हैं।
- गुजरात टाइटन्स के मालिक स्टीव कोल्ट्स और डोनाल्ड मैकेंजी हैं।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक यूनाइटेड स्पीरिट्स लिमिटेड हैं।
अब आपको बताते है इन टीमों में सबसे धनी टीम कौन कौन सी हैं :
इन दस टीमों में सबसे ज्यादा अमीर आईपीएल में पांच बार चैंपियन रह चुकी है मुंबई इंडियंस है। मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 9,962 करोड़ रुपये है वहीं नीता अंबानी के पास लगभग 23,199 करोड़ की दौलत है।
वहीं दूसरे स्थान में IPL में 5 बार की चैंपियन रहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड वैल्यू 8,811 करोड़ रुपये है। वहीं एन श्रीनिवासन लगभग 720 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं।
तीसरे स्थान पर आते है बॉलीवुड बादशाह का टीम कोलकाता नाइट राइडर्स। इस टीम की ब्रांड वैल्यू 8,428 करोड़ रुपये है। उनके साथ ही जूही चावला और जय मेहता का पैसा भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम पर लगा है। वहीं शाहरुख की नेटवर्थ 6000 करोड़ से अधिक है।
चौथे स्थान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स है जो अभी तक एक खिताब अपने नाम नहीं की है, लेकिन टीम की ब्रांड वैल्यू 8,236 करोड़ रुपये है। इस कंपनी के मालिक उद्योगपति संजीव गोयनका हैं। उनकी नेटवर्थ 16,800 करोड़ रुपये बताई जाती है।
पांचवी स्थान पर डेल्ही कैपिटल हैं। टीम की ब्रांड वैल्यू 7,930 करोड़ रुपये है। पार्थ जिंदल करीब 600 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं।
छट्ठी सस्थान पर है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और इस टीम की ब्रांड वैल्यू 7,853 करोड़ रुपये है।
आईपीएल की सबसे अमीर टीमों के नेट वर्थ से यह जाहिर होता है कि खेल के अलावा इन टीमों ने अपनी ब्रांड वैल्यू और व्यावासिक सफलता के जरिए भी बड़ी संपत्ति अर्जित की है। मुंबई इंडियंस सबसे अमीर टीम है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे क्लब भी वित्तीय रूप से मजबूत हैं, जो आईपीएल की बढ़ती व्यावासिक सफलता को दर्शाते हैं।
इसे भी पढ़े