हैदराबाद, एजेंसियां। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL में जीत से शुरुआत की। टीम ने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम था, टीम ने 2024 में बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे।
चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया:
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है। मुंबई की टीम लगातार 13वें सीजन में अपना पहला मैच हारी है। टीम को आखिरी बार 2012 में राजस्थान के खिलाफ जीत मिली थी। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने 156 रन का टारगेट 19.1 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें
ग्रेटेस्ट शो IPL-2025 का आज होगा आगाज, बारिश डाल सकती है खलल