Tata’s Tejas Networks:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। NSE पर कंपनी के शेयर 7.50% से अधिक टूटकर 645 रुपये पर खुले, जबकि इसका पिछला बंद भाव 698.40 रुपये था।
कारोबार के दौरान तेजस नेटवर्क्स के शेयर 10.16% की गिरावट के साथ 627.45 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर तक पहुंच गए। कंपनी को जून तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) में 193.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो इस शेयर गिरावट का मुख्य कारण माना जा रहा है। तेजस नेटवर्क्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जून 2024 की तिमाही के 1,563 करोड़ रुपये से लगभग 87% घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया।
कम रेवेन्यू के पीछे वजह
टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की तेजस नेटवर्क्स ने बताया कि इस तिमाही में BSNL और अन्य कंपनियों से ऑर्डर मिलने में देरी के कारण बिक्री में गिरावट आई है। हालांकि, भारतनेट फेज-3 के लिए राउटर और निजी ऑपरेटरों से ऑप्टिकल उपकरणों के ऑर्डर कंपनी को मिले हैं। तिमाही के अंत तक कंपनी का ऑर्डर बुक 1,241 करोड़ रुपये का था, जो पिछले तिमाही की तुलना में 22% ज्यादा है।
शेयर बाजार की प्रतिक्रिया
तेजस नेटवर्क्स के शेयर सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहे हैं। आज लगभग 53 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जिससे निवेशकों में बेचने की घबराहट साफ नजर आई। दोपहर 12:30 बजे के करीब शेयर 661 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव से करीब 5.50% नीचे था।
इसे भी पढ़ें
Tata Group: टाटा ग्रुप के टाइटन शेयरों में 6.17% की बड़ी गिरावट, निवेशकों के 20,086 करोड़ रुपये डूबे