नई दिल्ली,एजेंसियां। शेयर बाजार में हालिया गिरावट और बढ़ते जोखिम के बीच, निवेशकों ने अब म्यूचुअल फंड के हाइब्रिड फंड को एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प के रूप में अपनाया है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष निवेशकों ने हाइब्रिड फंड में 4,129 करोड़ रुपये का निवेश किया है, और इन फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) एक साल में 45% बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
सालभर में दिया 23 फीसदी रिटर्न
हाइब्रिड फंड में निवेश का आकर्षण यह है कि इनमें इक्विटी और डेट दोनों में निवेश किया जाता है, जिससे निवेशकों के लिए जोखिम कम होता है और रिटर्न की संभावनाएं बेहतर होती हैं। इसके चलते अक्टूबर में 23 लाख नए खाते खोले गए हैं।
अन्य फंड का भी तगड़ा रिटर्न
हाइब्रिड फंड ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। निप्पॉन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड ने 23.02% और निप्पॉन बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 19.39% रिटर्न दिया। इसके अलावा, एचडीएफसी मल्टी एसेट फंड ने 18.9% और कोटक मल्टी एसेट फंड ने 23.5% रिटर्न दिया है।
यह दिखाता है कि अस्थिर बाज़ारों में हाइब्रिड फंड एक सुरक्षित निवेश विकल्प बन चुके हैं, जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने के साथ-साथ उनकी पूंजी की सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं।
इसे भी पढ़ें